Saturday, March 7, 2020

Holi-aurChole-Bhature -होली-और-छोले-भटूरे

अंदाज ए बंया  रंग का होता है
छोले भटूरे  का कोई जबाब नहीं होता है !

होली के लिए रंग की जरुरत  है ,
छोले भटूरे  पेट की जरूरत  है !

होली मनायें  सबके साथ,
और छोले भटूरे  सबके साथ !

होली मनायें   साथ ,
छोले भटूरे खाएं  साथ ,

रंग में रंग जाना काफी है ,
पेट के लिए छोले भटूरे  ही काफी है !

होली रंगो का त्योंहार  है ,
छोले भटुरे  पेट का आहार है !

खाएं छोले भटूरे ,
होली रंग से रंगगे  पुरे !

होली के रंग सबके हाथ,
छोले भटूरे  खाएं  सबके साथ !

होली के रंग में रंग जाना ,
खाने में छोले भटूरे ही खाना !





Tuesday, February 26, 2019

Tujhe-Ko-Yaad-Karke-Bhulata-Hoon-Mein-तुझ-को-याद-करके-भूलाता-हूँ-मैं

तुझ को याद करके भूलाता हूँ मैं
ज़िन्दगी नई नहीं जीना चाहता हूँ मैं

वो चाहते जो ले जाती थी सपनो में
उसी नींद से जागना चाहता हूँ मैं

तुझ को याद करके भूलाता हूँ मैं
ज़िन्दगी नई नहीं जीना चाहता हूँ मैं

इश्क़ ही नहीं तमन्ना आरज़ू  से लड़ता रहा मैं
तूने छोड़ दी थी शराफत एक नज़र को तरसता रहा मैं

तुझ को याद करके भूलाता हूँ मैं
ज़िन्दगी नई नहीं जीना चाहता हूँ मैं

क्या यही हश्र है तमाम बफ़ाओ का सोचता हूँ मैं
क्यों साथ नहीं देती अब इसे तकदीर समझता हूँ मैं

तुझ को याद करके भूलाता हूँ मैं
ज़िन्दगी नई नहीं जीना चाहता हूँ मैं

उन गहरी आँखो के राज़ अब भी नहीं सुलझा पाता हूँ मैं
तूने दिमाग में ही रखा,  दिल का रास्ता आँखो से खोज रहा था मैं

तुझ को याद करके भूलाता हूँ मैं
ज़िन्दगी नई नहीं जीना चाहता हूँ मैं

क्या बात करूँ चाहत के हौसले की मैं
आँख, दिल क्या ज़िन्दगी के तरुन्नम से भी निकालता हूँ मैं
तुझ को याद करके भूलाता हूँ मैं
ज़िन्दगी नई नहीं जीना चाहता हूँ मैं

Monday, February 4, 2019

भजन--राम-मुझे-अपना-ले--Bhajan--Ram-Mujhe-Apna-Le

राम मुझे अपना ले
भक्ति की पगदंडी पर आप चला ले

तू मेरा हो जा मैं तेरा होउ,
मुझे चरणों का दास बना ले
राम मुझे अपना ले
भक्ति की पगदंडी पर आप चला ले

क्यों नहीं जाता मन ध्यान में,
ध्यान नहीं तो सिमरन करा ले,
राम मुझे अपना ले
भक्ति की पगदंडी पर आप चला ले

मैंने पुकारा तुझे मन वीणा की तार से,
अरदास नहीं आत्र हृदय की पुकार सुने ले
राम मुझे अपना ले
भक्ति की पगदंडी पर आप चला ले 

Geet-Kaha-Hai-Tumne-Ke-Pyar-Karte-Nahi--गीत-कहा-है-तुमने-के-प्यार-करते-नहीं

कहा है तुमने के प्यार करते नहीं
प्यार होता है करने की चीज़ नहीं

ज़माने की रश्मे अदा करे
रोशन अपना जहा करे ये होता  नहीं
प्यार होता है करने की चीज़ नहीं

कहा है तुमने के प्यार करते नहीं
प्यार होता है करने की चीज़ नहीं

दो आंसू ही है हमारा प्यार
दर्द को हरगिज मना कर सकता नहीं
मैं तुझे पा सकता नहीं
प्यार होता है करने की चीज़ नहीं

कहा है तुमने के प्यार करते नहीं
प्यार होता है करने की चीज़ नहीं

Monday, December 10, 2018

इंदिरा आज तुम्हे भारत बुलाता है --- Indira-Aaj-Tumhe-Bharat-Bulata-Hai



इंदिरा आज तुम्हे भारत बुलाता है
इंदिरा आज तुम्हे भारत बुलाता है
कहाँ  हो , कहाँ हो
ये आवाज लगाता है
इंदिरा आज तुम्हे भारत बुलाता है

वो सच्ची सादगी का बचपन बिता
गाँधी, नेहरू की छाया में
उन विचार को आगे बढ़ाना है
इंदिरा आज तुम्हे भारत बुलाता है

देश को घेरे है दुश्मन अंदर - बाहर से
नाश करने चंडिका रूप में बुलाता है
होना  भय मुक्त देश चाहता  है
इंदिरा आज तुम्हे भारत बुलाता है

टिकवाए थे  घुटने अमेरिका पाकिस्तान के
हुई थी सफाई जन मानस की आपातकाल में
नई चेतना नई तरंग उमंग भर ने  देश में
इंदिरा आज तुम्हे भारत बुलाता है

रहे कांग्रेस का हाथ साथ सब के
रहे निश्चिंत मस्त देश जन में
राष्ट्रवाद के नाम पर हिंसा रोकने
इंदिरा आज तुम्हे भारत बुलाता है

पुनः लोकवाद लोकराज लोकतंत्र की पुकार लगाता है
श्रद्धा सुमन तुम्हे  जन मानस अर्पित करता है

इंदिरा आज तुम्हे पुनः बार बार चीत्कार से भारत बुलाता है